तरवां आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरिहानी की रहने वाली युवती नगदी और जेवरात लेकर हुई ग़ायब हो गई पत्नी जानकारी में पति दिन रात काट रहा है थाने का चक्कर। मामला तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी ग्राम सभा का है जहां बंसराज की पत्नी चंद्रकला उम्र तकरीबन 35 वर्ष 21 दिसंबर सुबह 6:00 बजे घर से मायके के लिए निकली थी लेकिन वह मायके नहीं पहुंची और रास्ते से ही अपने बच्चे के साथ कहीं चली गई। इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने अपने सभी सगे संबंधियों के यहां पता किया लेकिन पत्नी का कहीं भी पता नहीं चला थक हार कर पति ने स्थानीय थाना तरवा में लिखित तहरीर दी है । पति ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी को शायद किसी ने बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया।पति जब भी थाने पर इसकी ग़ायब हुई पत्नी जानकारी के लिए जा रहा है उसे सिर्फ वहां पर आश्वासन ही दिया जा रहा है की जाँच पढ़ताल चल रही लेकिन अभी तक युवती का कहीं कुछ भी पता नहीं चला है ।
Home / BREAKING NEWS / तरवां में मायके जा रही युवती बच्चे समेत हुई ग़ायब।पति ने थाना स्थानीय में दी तहरीर नही मिली कोई सफलता ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …