लालगंज आज़मगढ़ । गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को दोषी मानते हुए पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। चार आरोपियों को एक वर्ष के प्रोवेशन पर रिहा करने का भी आदेश दिया गया हैं यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 7 की अदालत ने सुनाया अभियोजन पक्ष के अनुसार, वादी मुकदमा रामबचन यादव पुत्र स्वर्गीय सहदेव यादव निवासी चौकी नसरतपुर थाना देवगांव की गांव के बलवंत आदि से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के कारण 9 दिसंबर 2011 की सुबह दस बजे बलवंत पुत्र रामनाथ, वीरेंद्र पुत्र हीरामनी, हरिप्रसाद पुत्र रामकिशन, राजेश पुत्र बलवंत, हीरामनी पुत्र रामनाथ, रामकिशन पुत्र रामनाथ जबरदस्ती रामबचन की दीवार गिराकर अपनी दीवार बनाने लगे। रामबचन के लड़के अजय तथा संजय ने इसका विरोध किया। इस पर सभी ने दोनों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा। गंभीर रूप से घायल अजय यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट प्रेषित की। दौरान मुकदमा आरोपी हीरामनी की मृत्यु हो गई। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता विक्रम सिंह पटेल ने रामबचन, संजय, चंपा, कैलाश तिवारी, मोहर्रम महावीर प्रसाद, विवेचक मोहनलाल वर्मा, डॉ. घनश्याम, डॉक्टर आलेंद्र कुमार, डॉ. विनय कुमार सिंह, महावीर वर्मा तथा डॉक्टर अनूप कुमार सिंह को बतौर साक्षी न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी राजेश को गैर इरादतन हत्या का दोषी पाते हुए पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। जबकि आरोपी बलवंत, वीरेंद्र, हरिप्रसाद तथा रामकिशन को अच्छे चाल-चलन की शर्त पर तत्काल दंडित न कर एक वर्ष के प्रोवेशन पर रिहा करने का आदेश दिया।
Home / BREAKING NEWS / गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में देवगाँव निवासी को दोषी मानते हुए पांच वर्ष सश्रम कारावास की सुनायी गई सजा ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news आज़मगढ़न्यूज़
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …