लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली अंतर्गत अफरोज पुत्र शाहजहां निवासी कस्बा देवगांव जनपद आजमगढ़ के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई ज्ञात हो कि 7 अक्टूबर 2022 को बकरी तथा अन्य सामानों की चोरी में देवगांव कोतवाली में 9 लोगों के नाम मुकदमा दर्ज किया गया था समय 8:00 अभियुक्त न्यायालय हाजिर हो चुके हैं किंतु अफरोज पुत्र शाहजहां अब तक बार-बार न्यायालय द्वारा नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं हुआ। जिसको लेकर देवगांव कोतवाली अंतर्गत पल्हना चौकी इंचार्ज रत्नेश कुमार दुबे द्वारा कोर्ट से अनुमति लेकर उपरोक्त अभियुक्त के घर डुगडुगी पिटवा कर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गई।
