लालगंज आज़मगढ़ ।लालगंज निकाय चुनाव में आज रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्वती व लक्ष्मी ने गांजा-बाजा के साथ नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।नगर पंचायत कटघर लालगंज में अध्यक्ष पद के लिए रविवार को पार्वती निर्दल तथा लक्ष्मी ने बसपा से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन के समय दोनों प्रत्याशियों के समर्थक गाजे -बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुँचे जहाँ पुलिस ने परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। दोनों प्रत्याशियों ने बताया कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी लालगंज पुलिस बल के साथ डटे रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं