लालगंज आजमगढ़ | देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत आता कटघर लालगंज जहाँ निवासी मोनू जायसवाल ने चौकी लालगंज पर तहरीर देकर बताया है कि शनिवार को रात में लगभग 2:30 बजे प्रार्थी की दुकान के पास एक सिलेंडर जो गैस भरवाने के लिए रखा गया था रात में कोई चोर उठा ले गया| प्रार्थी के अनुसार उसकी मौजा कटघर लालगंज के आजमगढ़- वाराणसी बाईपास रोड पर दुकान है| दुकान के पास सिलेंडर रखा था कि जो सिलेंडर रात में चोरी हो गया ।मोनु जायसवाल ने अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ लालगंज चौकी में तहरीर दी है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज में दुकान के बाहर रखा सिलेण्डर भी चोरो ने नही छोड़ा पालक झपकते किया ग़ायब ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …