लालगंज आज़मगढ़ । चिरकिहिट गांव के पास शनिवार की रात लगभग 10 बजे के करीब हरईरामपुर गांव निवासी यूनुस बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरगाढ ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था कि इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई हरइरामपुर गांव निवासी 58 वर्ष के यूनुस घर से रात्रि लगभग 10:00 बजे लालगंज बाजार जा रहे थे कि चिरकिहीट गांव के पास बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर लग गई जिससे रोड पर छिटक कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरगाढ लालगंज ले गए प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पुत्र इसरार अहमद पुत्र यूनुस ने बाइक चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
Home / BREAKING NEWS / चिरकिहिट गांव के पास हरईरामपुर गांव निवासी घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत परिजनों में मचा कोहराम ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …