लालगंज आज़मगढ़ । आजमाद जिले से होकर वाराणसी जाने वाले फोरलेन सड़क मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चेवार पूरब मे अनुबंधित यात्री प्लाजा की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इस मौके पर रोड मुख्यालय लखनऊ द्वारा आनलाइन स्लीप का शुभारम्भ किया गया आजमगढ़ -वाराणसी फोरलेन मार्ग पर विकास खण्ड लालगंज के चेवार पूरब रूदपुर मे आज रविवार को उपरोक्त यात्री प्लाजा का शुभारम्भ पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्वाचल विकास बोर्ड के उपाध्याक्ष व पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि आजमगढ – वाराणस फोरलेन होने कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा दोनों पटरियो पर यात्री प्लाजा खोलवा दिया गया है। यहां यात्रियों को बैठने की सुविधा के साथ अच्छी खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी । साथ ही दूर दराज से आवागमन करने वाले यात्रियो के लिए अलग अलग पुरुष व महिलाओं को शौच आदि की व्यवस्था, आर ओ का पानी निःशुल्क दिया जायेगा। इस अवसर पर आदित्य राय , जयप्रकाश सिंह , रणधीर सिंह, रामानन्द मिश्रा , नीरज सिंह, कमलेश सिंह , पारस यादव प्रधान , धीरेन्द सिह , रामकिशुन यादव , साहबलाल मिश्रा , राजेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं