लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के तिरौली गांव में आज गुरुवार की दोपहर घर के बगल में लगाया गया हैंड पंप चोर खोल कर चुरा ले गए। इस बात की जानकारी परिजनों को उस समय हुई जब वह पानी लेने के लिए हैंडपंप पर गए तो वहां हैंडपंप गायब मिलीI इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई हैI समाचार लिखे जाने तक परिजन खोजबीन में लगे हुए हैं। आप बता दें कि शिव चौहान पुत्र स्वर्गीय बेचन चौहान निवासी तिरौली अपने घर के बगल में पानी पीने के लिए हैंडपंप लगवाए थे आज गुरुवार को दोपहर में काफी तेज गति से आंधी व चिलचिलाती धूप हुई थी I जिससे बचने के लिए गांव के लगभग सभी लोग अपने अपने घरों में दरवाजा बंद करके पड़े रहेI जिसका लाभ उठाते हुए चोर ने दिनदहाड़े हैंडपंप को खोल कर चुरा लिया जब घर के लोग पानी लेने वहां पहुंचे तो देखेगी हैंडपंप गायब है
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …