लालगंज आज़मगढ़ । वादिनी की तहरीरी सूचना दी गई की वह अपने खेत पर रोपाई करने गयी थी समय लगभग 1 बजे मेरी लडकी उम्र 24 वर्ष को देवर प्रताप चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी विनासेपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ जो आये दिन मेरी पुत्री से छेडखानी किया करता था और आज भी किया है जिससे आहत होकर मेरी पुत्री फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी शादी सन 2019 मे नन्दलाल चौहान पुत्र महातम चौहान निवासी विनासेपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ से हुई थी जो इस समय सऊदी अरब में है इस सम्बन्ध में मुक़दमा पंजीकृत करके विवेचना प्रचलित की गई इसी क्रम में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मय हमराह के क्षेत्र में मामूर था कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि उक्त मुक़दमे से से सम्बन्धित अभियुक्त प्रताप चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र त्रिभुवन चौहान साकिन विनासेपुर थाना जाहानागंज आजमगढ मगई नदी पुल के पास है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर उप निरीक्षक मौके पर पहुँच कर अभियुक्त का नाम पता तस्दीक कर समय 07.00 बजे कारण बताकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायलय भेज दिया गया
