लालगंज आज़मगढ़ । थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ पर पंजिकृत धारा 307 भादवि से सम्बंधित वांछित अभियुक्त चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर यादव पुत्र तिलकधारी ग्राम हटवा आईमा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ के घर थानाध्यक्ष बसन्तलाल मय हमराह पहुच कर दबिश दी गयी परन्तु घर पर अभियुक्त मौजूद नही मिला उक्त अपराधी शातिर किस्म का लुटेरा है तथा थाना मेंहनगर का मजारिया HS है जो काफी दिनों से फरार चल रहा है तत्पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की नोटिस 82 सीआरपीसी को व्यपाक प्रचार प्रसार करते हुए तथा मुनादी कराते हुए अभियुक्त उपरोक्त के घर एवं सर्वविदित स्थानों पर नोटिस को चस्पा किया गया । उक्त अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष बसंतलाल तरवा द्वारा की जा रही है उक्त कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मेंहनगर मय हमराह के ग्राम हटवा आईमा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ में मौजूद रहे।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News
Check Also
देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस पर 8 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण तहसीलदार लालगंज ने सुनी समस्या
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । शनिवार को देवगांव कोतवाली थाना प्रांगण में संपूर्ण …