आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में 11 इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। इससे पूर्व भी 12 जुलाई को चार थाना प्रभारियों पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई की गई थी। जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह तबादले किए गए हैं, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था बेहतर हो सके।
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले के डीसीआरबी में तैनात दिलीप कुमार सिंह को मीडियो सेल का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही रानी की सराय थाने में अपराध निरीक्षक पद पर तैनात घनश्याम यादव को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया है। डायल 112 के प्रभारी पद पर तैनात विजय कुमार सिंह को पीआरओ बनाया गया है। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच में तैनात राजेन्द्र प्रसाद सिंह को आईजीआरएस सेल में तैनात किया गया है। योगेन्द्र बहादुर सिंह को क्राइम ब्रांच से डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात अशोक कुमार तिवारी को तरवां थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। मेंहनाजपुर में तैनात अवधेश अवस्थी को अपराध निरीक्षक गंभीरपुर बनाया गया है। अपराध निरीक्षक बरदह से शमशेर यादव को थाना सिधारी में तैनात किया गया है जबकि पुलिस लाइन में तैनात राकेश कुमार सिंह को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। रानी की सराय थाने में तैनात विजय प्रताप सिंह को रानी की सराय थाने में अपराध निरीक्षक बनाया गया है जबकि मॉनिटरिंग सेल में तैनात सुरेन्द्र प्रताप सिंह को क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। इससे पूर्व महराजगंज, अहिरौला, पवई और निजामाबाद थाने के प्रभारियों पर लापरवाही के चलते कार्रवाई की जा चुकी है।
जियाउल हक की रिपोर्ट