लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के गोसाईंगंज में दिलीप उर्फ बबलू गिरी निवासी सेठौली गोपालपुर में ढाड़ी बनवाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में मृतक के लड़के वेदप्रकाश गिरी द्वारा थाना देवगाँव पर आठ लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना स्वंय प्रभारी निरीक्षक देवगाँव द्वारा प्रारम्भ की गयी थी पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अभियुक्तगणो पर गिरफ्तारी हेतु 10000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। थाना प्रभारी देवगाँव को मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि सेठौली गोपालपुर में जो हत्या हुयी थी उसमें नामित अभियुक्त अंजनी राय पुत्र स्व0 उदय नरायन राय अपने मोटरसाईकिल के साथ मसीरपुर तिराहे पर खड़ा है इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर हमराही कर्मचारीगण की मदद से मसीरपुर तिराहे से समय क़रीब दो बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त पर 297/2020 धारा 147/149/148/302/404/504/506/34 के तहत आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायलय भेज दिया गया है ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल आशुतोष यादव कांस्टेबल सतीश सिंह कांस्टेबल गोविन सिंह महिला कांस्टेबल पूजा कुशवाहा के साथ महिला कांस्टेबल आरती उपस्थित रहे ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/12/50CD6ABC-288B-40B1-AFAA-F7B522D8417E-660x330.jpeg)