लालगंज आजमगढ़ : कोटेदार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने बताया कि राशन दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर दो जुलाई को जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने कोटेदारों को आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। आज दो सप्ताह बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। कोटेदारों की मांग थी कि मई व जून में निश्शुल्क बांटे गए खाद्यान्न का पैसा, तीन महीने निश्शुल्क बांटे गए चने का कमीशन, जमा कराए गए खाली बोरों का पैसा के साथ ही ई-पास मशीन की समस्या का समाधान कराया जाए, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। नाराज कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि चार दिन के अंदर सभी मांगे पूरी नहीं होती है तो 21 जुलाई से खाद्यान्न वितरण का बहिष्कार करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। जिलाध्यक्ष के साथ महामंत्री विजय कुमार राय भी मौजूद रहे।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/07/45ACA79F-411E-4DC5-93E4-BE16FF80290F-660x330.jpeg)