लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार के समीप शेखपुर बछौली गांव में नहर के किनारे जेसीबी लगाकर नहर के बंधे की मिट्टी निकालकर नहर के बंधे को नुक्सान कर रहे लोगों पर एसडीएम लालगंज ने बुधवार को मौक़े पर पहुँच खुदाई कर रहे जेसीबी व ट्रैक्टर को पकड़ कोतवाली देवगाँव भेज दिया । जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर बछौली गांव निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह द्वारा नहर के बन्धे की मिट्टी निकलवाकर दुकान में पटवाया जा रहा था। उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव नहर के बंधे की जेसीबी लगाकर कटाई की सूचना मिली। बुधवार को अपराह्न लगभग 3.30 बजे उपजिलाधिकारी मौके से तीन मिट्टी लदे ट्रैक्टर व जेसीबी को पकडा । सभी गाड़ियों को देवगांव कोतवाली भेज दिया गया। कार्यवाही के लिए नहर विभाग को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किये । इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम राकेश सिंह मयफोर्स व लेखपाल जागृति पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं