लालगंज आज़मगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, और लोग इस स्वतंत्रता दिवस को काफी धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी आरंभ कर दिए हैं। सरकार की मंशा है कि हर घर पर तिरंगा फहराया जाए। इसके लिए जहां पोस्ट ऑफिस आदि से लोगों को झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं गांव के उचित दर के राशन विक्रेताओं को भी झंडा दिया गया है ताकि गांव का कोई भी शख्स इसे फहराए जाने से वंचित न रहने पाए। इसी क्रम में आज चेवार पश्चिम के उचित दर राशन विक्रेता राधेश्याम सिंह के द्वारा राशन लेने आए गांव के लोगों को मुफ्त तिरंगा झंडा प्रदान किया गया, ताकि 15 अगस्त के अवसर पर लोग अपने घरों पर इसे फहरा सकें। इस अवसर पर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई।
Home / BREAKING NEWS / चेवार पश्चिम में उचित दर राशन विक्रेता ने राशन के साथ ग्राम वासियों को 15 अगस्त पर फहराने के लिए मुफ्त में दिया तिरंगा झंडा
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …