लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ जनपद के 18 सीएचसी पर ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट या बीपीएचयू लैब का निर्माण कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें मेंहनगर, कोल्हूखोर व रानी की सराय सीएचसी पर पहले ही निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। 49 लाख 50 हजार की लागत से एक यूनिट का निर्माण किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीएचसी पर जांच और इलाज की सुविधाएं बढ़ाने के लिए शासन ने मेंहनगर, कोल्हूखोर सीएचसी परिसर में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट या बीपीएचयू की मंजूरी एक साल पहले दी थी। इसके बाद रानी की सराय सीएचसी के लिए मंजूरी मिली। अब 18 नए लैब के लिए भी हरी झंडी मिल गई है। निर्माण इकाई यूपीआरएनएसएस को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। एक यूनिट के निर्माण पर करीब 49 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। हेल्थ यूनिट लैब के निर्माण से लोगों को सीएचसी में ही जांच की सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। जनपद के तरवां, लाटघाट, फूलपुर, महराजगंज, कोयलसा, तहबरपुर, मुहम्मदपुर, मेहनाजपुर, अजमतगढ़, बिलरियागंज, लालगंज, ठेकमा सहित 18 ब्लाक स्तरीय सीएचसी में बीपीएचयू के निर्माण के लिए मंजूरी मिली है। इनका निर्माण पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को जांच के लिए भटकना नहीं होगा। पूर्व में यहां पर जांच की सुविधा नहीं थी। डॉक्टरों के जांच लिखने पर मरीजों को पर्चा लेकर भटकना पड़़ता था अथवा मंडलीय अस्पताल आना पड़ता था। या फिर निजी पैथालॉजी में जांच कराने पर अधिक रुपये खर्च करने पड़ते थे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज समेत 18 ब्लाक स्तरीय सीएचसी में बीपीएचयू के निर्माण के लिए मिली मंजूरी अब लोगों को जांच के लिए नहीं पड़ेगा भटकना।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …