रानी की सराय आजमगढ़। आज़मगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकखैरुल्ला गांव में विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार शोरूम को खुलने से पहले ही सीज कर दिया गया हैं विभाग द्वारा ये कार्यवाही आज शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से विकास प्राधिकरण द्वारा की गयी इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।इस बारे में विकास प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ ने बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र का चकखैरुल्ला गांव आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित है जिसे शोरूम मालिक द्वारा KIA कार का शोरुम खोला जा रहा था । मगर निर्माण से पहले विकास प्राधिकरण से किसी भी प्रकार का नक्शा नहीं पास कराया गया मामला संज्ञान में आने पर निर्माण को रोकने के लिए कहा गया था लेकिन निर्माण कार्य होता रहा एडीए सचिव ने बताया कि जिसकी जानकारी होने पर शुक्रवार को रानी की सराय थाने की पुलिस के सहयोग से शोरूम को सील कर दिया गया।
Home / BREAKING NEWS / आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही खुलने से पहले ही KIA कार शोरूम को किया गया सीज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …