लालगंज आज़मगढ़ । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उनके आंकलन के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 30 से 35 सीटों पर ही सिमट जाएगी। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस एक कमजोर पार्टी बन गई है और उसके लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा बरकरार रखना मुश्किल होगा। इस विषय में लालगंज के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी लोगों को वरगला कर सत्ता में आई थी। लेकिन 2014 से लेकर 2022 तक इन 8 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे जनता प्रसन्न हो। उन्होंने कहा केवल धर्म की राजनीति करके बहुत दिनों तक सत्ता में टिके नहीं रहा जा सकता। जिस दिन जनता की आंख खुलेगी, कभी दो सांसदों वाली इस पार्टी को जनता उसी स्थान पर पहुंचा देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एजेंडों को नए कलेवर में पेश करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे जनता लाभान्वित हो। उन्होंने कहा किसी को भी छोटे मुंह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए।
Home / BREAKING NEWS / असम के मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार ने अपने आवास देवगांव में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा- छोटे मुंह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …