आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने पुलिस कार्यालय पर कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा पुलिस कार्यालय में समस्त पुलिस कर्मियों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी तथा बताया कि अपने कार्यस्थल पर इमानदारी व जनता के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार अपनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद मुख्यालय सहित समस्त थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी।
जियाउल हक की रिपोर्ट