लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के कस्बा लालगंज एवं आसपास के चौराहा चट्टी पर विगत शनिवार को धूमधाम से 2023 का इतिहासिक मेला संपन्न हो गया कस्बे एवं आसपास के चौराहा चट्टी पर लगभग 28 पंडाल लगाए गए जिसमें सीसी कैमरा अग्निशमन यंत्र बालू पानी आदि की व्यवस्था हर पंडाल में देखने को मिली प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखा उपजिलाधिकारी लालगंज एस एन त्रिपाठी ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। किसी भी प्रकार की अभद्रता, शराब पीकर घूमते. तेज आवाज में डीजे बजाना नहीं किया गया। लोगों ने बड़े ही शालीनता से मेले का आनंद लिया। यहां यह बता दे की कस्बा लालगंज में 28 को मेला एवं 29 को भरत मिलाप डुआ। 30 तारीख को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम हुआ। मुसाफिरगंज में स्थित नवयुवक मंगल दल की मूर्ति, मसीरपुर स्थित लायंस युवक मंगल दल, जय मां अंबे भक्ति मंडल एवं लालगंज में आदर्श युवा क्रांति दल आदि के पंडाल मुख्य रहे। मेला सकुशल संपन्न हो जाने पर प्रशासन एवं जनता के बीच मंगलवार की शाम एक प्रीत भोज का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लोगों ने मेला कुशल संपन्न होने पर खुशी का इजहार भी किया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज एस एन त्रिपाठी क्षेत्राधिकार मनोज कुमार. रघुवंशी तहसीलदार अरुण वर्मा नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे इंस्पेक्टर देवगांव अनिल कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालगंज देवेंद्र नाथ दुबे व्यापारी विपिन साहू, विजय सोनकर, शिवसागर बरनवाल, शिव कुमार, अतुल जायसवाल, राजनीश जायसवाल, सतीश साहू, अशोक सोनकर शास्त्री, गोरखनाथ, सुभम गिरी आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में सकुशल मेला संपन्न होने पर पुलिस एवं जनता के बीच प्रीत भोज का हुआ आयोजन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …