दीदारगंज आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समाज सुधार समिति फुलेश के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ,श्रद्धालुओ एवं ग्रामीणों नें गांव स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से गाजे बाजे झंडे डंडे के साथ संत शिरोमणि संत रविदास जी की शोभा यात्रा निकाली गई जो गांव से होते हुए फुलेश बाजार तक पहुंची पुनः वहां से वापस वापस अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुची जहां पर सभी ने बारी बारी से संत रविदास जी व भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किए। इसके बाद संत शिरोमणि संत रविदास जी के जीवन ,ब्यक्तित्व कृतित्व पर उपस्थित लोगों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी का जन्म एक मोची परिवार में वाराणसी में हुआ था इनके पिता जी जाति के अनुसार जूता बनाने का कार्य करते थे संत रविदास जी संत परम्परा के एक चमकते नेतृत्व कर्ता थे उनकी ईश्वर में असीम आस्था थी उन्होंने समाज कल्याण के लिए क़ई आद्धायात्मिक और सामाजिक संदेश दिए ।इस अवसर बाबा साहब डा0भीम राव अंबेडकर समाज सुधार समिति फुलेश के अध्यक्ष नंदलाल, अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन लाल गौतम, अजीत राव, सुजीत गौतम, शशि गौतम, सतवंत, सुरेश गौतम, विशाल राजभर, विजेंद्र गौतम, लालमन गौतम, सिकंदर गौतम सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा निकालनें के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे।
Home / BREAKING NEWS / फुलेश गांव में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा मनायी गई जयंती ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …