देवगाँव में बार बार बिजली का जाना वजह ओवरलोडिंग है क्यूकी गर्मी के साथ उमस से बिजली की खपत ज़्यादा हो रही और पावर हाउस की मशीन ट्रिप कर जा रही जिस से इलाक़े लाइट आ जा रही है बिजली विभाग ने सन्देश जारी कर अपने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जितने लोड की आवश्यकता है उतना ही लोड चलाएं बड़े लाइट का इस्तेमाल ना करे एलईडी बल्ब लगाये जहाँ ज़रूरत ना हो उहाँ की लाइट को बंद रखे रात को सोते वक़्त घर की लाइट को बंद कर के ही सोए अन्यथा ओवरलोड की स्थिति में मशीन बार-बार ट्रिपिंग से मशीन में खराबी आ सकती है जिससे लंबे समय के लिए सप्लाई बाधित हो सकती है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में गर्मी और उमस के साथ बढ़ती बिजली खपत से ओवरलोडिंग के चलते मशीन हो रही ट्रिप बिजली विभाग ने जारी किया सन्देश ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …