लालगंज (आजमगढ़ ) एक ओर जहां भीषण गर्मी से लोगों का जीना हराम हो चुका है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने के लिए विभाग पूरी तरह उदासीन बना हुआ है, जिसको ले कर लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है़ ।स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के बहादुरपुर गांव मे 16 केवीए का ट्रांसफार्मर 29 जून से जला हुआ है जिससे 50 लोगो का कनेक्शन है। तथा लोगों को इसी ट्रांसफार्मर से बिजली मिलती है लेकिन इसके जले हुए करीब 20 दिन हो जाने के बाद भी इसे नहीं बदला जा रहा है। जबकि इसके लिए ग्राम वासियों ने एसडीओ तथा जेई से कई बार शिकायत किया । एक शिकायत कर्ता रविंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि 29 जून से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदले जाने के लिए ग्रामीण कई स्थान पर शिकायत कर चुके हैं लेकिन ट्रांसफार्मर को आज तक नहीं बदले जाने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना पूरी तरह मुहाल हो चुका है । विभाग के इस निष्क्रियता से लोगों के अंदर काफी गुस्सा है।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पिछले 2 सप्ताह से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला नही गया, ग्रामीणों का इस गर्मी में जीना हुआ दुश्वार
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …