नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के महा पर्व का एलान आज कर दिया गया है लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव शुरू होगा 26 अप्रैल को दूसरे चरण 07 मई को तीसरे चरण व 13 मई को चौथे चरण के साथ 20 मई को पाँचवे चरण का चुनाव साथ ही 25 मई को छटवें चरण का मतदान व 01 जून को सातवें चरण का मतदान किया जाएगा 4 जून को मतगणना की जायेगी लोकसभा चुनाव की तारीख़ो के साथ साथ चुनाव आयोग ने आज 4 राज्यो में विधानसभा चुनाव की भी तारीख़ो का एलान कर दिया है भारतीय निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद पूरे देश में आचार संहिता अब लग जाएगी मुख्य चुनाव आयुक्त सहित घोषणा में दोनों आयुक्तों भी इस एलान में शामिल रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम पूरी तरह तैयार है सभी राज्यो की समीक्षा की गई है उन्होंने बताया की चुनाव के दौरान 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा इसके लिए 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाये गये है उन्होंने बताया कि ये चुनाव 07 चरण में किए जाएँगे इस दौरान उन्होंने बताया कि 26 विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए जाएँगे
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं