नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के महा पर्व का एलान आज कर दिया गया है लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव शुरू होगा 26 अप्रैल को दूसरे चरण 07 मई को तीसरे चरण व 13 मई को चौथे चरण के साथ 20 मई को पाँचवे चरण का चुनाव साथ ही 25 मई को छटवें चरण का मतदान व 01 जून को सातवें चरण का मतदान किया जाएगा 4 जून को मतगणना की जायेगी लोकसभा चुनाव की तारीख़ो के साथ साथ चुनाव आयोग ने आज 4 राज्यो में विधानसभा चुनाव की भी तारीख़ो का एलान कर दिया है भारतीय निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद पूरे देश में आचार संहिता अब लग जाएगी मुख्य चुनाव आयुक्त सहित घोषणा में दोनों आयुक्तों भी इस एलान में शामिल रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम पूरी तरह तैयार है सभी राज्यो की समीक्षा की गई है उन्होंने बताया की चुनाव के दौरान 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा इसके लिए 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाये गये है उन्होंने बताया कि ये चुनाव 07 चरण में किए जाएँगे इस दौरान उन्होंने बताया कि 26 विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी कराए जाएँगे
Home / न्यूज़ / लोकसभा चुनाव के महापर्व का हुआ ऐलान 07 चरणों में होंगे चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा हम यादगार व निष्पक्ष संपन्न करायेंगे चुनाव
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …