लालगंज आज़मगढ़ । श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लालगंज, आजमगढ़ के सभागार में स्नातकोत्तर समाजशास्त्र अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के सभागार में एक भव्य समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । यह पूरा कार्यक्रम समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दीपमाला मिश्रा और डॉक्टर दुर्गावती सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ । इस अवसर पर हिन्दी विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर डॉक्टर अतुल कुमार यादव, संस्कृत विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर श्री सर्वेश कुमार, गृहविज्ञान विभाग की असिस्टैंट प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मी वंदना विश्वकर्मा और प्रतिमा दूबे ,संस्कृत विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर श्री अनन्त यादव , समाजशास्त्र विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर डॉक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव, अंग्रेजी विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर डॉक्टर सुनील सिंह, भूगोल विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर श्री अखिलेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया । इस समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को जीवन पथ पर आगे बढ़ते जाने के लिए प्रेरित किया और उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाऍं दीं ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अन्तिम सेमेस्टर समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हुआ आयोजित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …