लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में रविवार को लगने वाले रक्तदान के महा शिविर की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी है इसको लेकर पूरे शिविर को आयोजित करने वाली समाजसेवी संगठन डीएचपी के पदाधिकारियों ने बैठक कर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाये जाने व ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को रक्तदान करने के प्रति जागरूक करने की चर्चा व रणनीति बनायी गई साथ जगह पोस्टर वितरित कर इस शिविर में शामिल होने की अपील की जा रही है इसी क्रम में डीएचपी ग्रुप के प्रायोजक कंचन सिंह ने कहा कि हमारे रक्तदान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। वही डीएचपी ग्रुप के अध्यक्ष हिंदुस्तानी रमेश ने बताया कि रामलीला मैदान के सामने त्रिमोहनी पर ये शिविर लगाया जायेगा साथ ही ये शिविर सुबह 09 बजे से स्टार्ट किया जाएगा साथ ही उन्होंने सभी से रक्तदान देने हेतु भी अपील की गई इस मौके पर विद्युत प्रकाश चौरसिया सहित ग्रुप के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में डीएचपी के रक्तदान शिविर की तैयारियाँ पूरी रविवार लगेगा शिविर कंचन सिंह ने कहा रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई जिंदगी-मौत से जूझ रहा हो
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …