लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के ख़राग़पुर निवासी उमेश दुबे पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन दुबे ने अपनी जर्जर दीवार को बचाने की गुहार लगायी है पीड़ित ने कहा कि आये दिन मेरी दीवार को सटाकर कूड़ा जला दिया जाता है जिससे दीवार के कमज़ोर होकर गिरने का डर बना रहता है उन्होंने बताया कि इसको लेकर ग्राम प्रधान समेत सभी जिम्मेदारों को शिकायत की गई मगर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित ने कहा कि दीवार पहले से ही काफ़ी जर्जर व कमजोर है ऐसे में आये दिन दीवार को सटाकर कूड़ा जलाये जाने से वो काफ़ी दिक्कतों का सामना कर रहे है उन्होंने बताया कि बार बार मना करने के बावजूद लोग मान नहीं रहे उन्होंने माँग की है की इस मामले को गंभीरता से लेकर समुचित समस्या का समाधान किया जाय ताकि उनको परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर के ख़राग़पुर में दीवार को सटाकर जलाया जा रहा कूड़ा पीड़ित ने कहा जर्जर दीवार के गिरने का डर लगायी न्याय की गुहार ।
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …