आज़मगढ़ । बैरागी पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम मोलनापुर नत्थन पट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया उसके भाई सुरेन्द्र राम पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम मोलनापुरनत्थन पट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ का शव उसके घर के गेट पर पड़ी हुई मिली थी तथा गले में चोट लगी हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर इत्तेफाकिया दर्ज कर उक्त शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार द्वारा की जा रही थी। दौरान विवेचना अभियुक्त प्रद्युमन राम पुत्र स्व0 सुरेन्द्र राम निवासी मोलनापुर नत्थनपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्राकश में आया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज संजय कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रद्युमन राम पुत्र स्व. सुरेन्द्र राम निवासी मोलनापुर नत्थन पट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को जेहरा पिपरी मोड़ से समय करीब 13.15 बजे गिरफ्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया
Home / BREAKING NEWS / मोलनापुर में पिता की हत्या करने वाले कलयूगी बेटे को पुलिस ने जेहरा पिपरी मोड़ से किया गिरफ्तार
Check Also
देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस पर 8 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण तहसीलदार लालगंज ने सुनी समस्या
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । शनिवार को देवगांव कोतवाली थाना प्रांगण में संपूर्ण …