लालगंज आज़मगढ़ । वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम अमौड़ा अदरसपुर लिंक मार्ग पर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा द्बारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा स्कूली बच्चों को फलदार वृक्षों के पौध वितरण किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षों को लगाना आवश्यक है, फलदार वृक्ष हमें फल के साथ-साथ कीमती लकड़िया व ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि कम से कम रह एक व्यक्ति एक एक पौधों को लगाएं औऱ उन्हें बड़े होने तक सुरक्षा प्रदान करें। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी गोपाल कुमार ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी गुलाब चन्द्र, वन दरोगा मुन्ना सिंह, रविकांत सिंह ,प्रधान राजेश चौहान सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं