लालगंज आज़मगढ़ । चंडेश्वर-खरिहानी मार्ग स्थित ताड़ी बाजार में गुरुवार को अपराह्न 2.15 बजे 14 पहिया ट्रेलर की स्टेयरिग फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मैजिक व बाइक से टकरा गया। मैजिक का पिछला हिस्सा तथा बाइक का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग ही था कि सड़क किनारे सब्जी व फल दुकानदार के साथ पान की गुमटी पर खड़े लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के भीटी निवासी ट्रेलर चालक पंकज कुमार (21)देवरिया जनपद से सीमेंट उतारकर अपने घर जा रहे थे। जहानागंज थाना क्षेत्र के ताड़ी बाजार पहुंचे थे कि ब्रेकर पर गाड़ी की स्टयेरिग फेल हो गई। ट्रेलर मैजिक और बाइक को टक्कर मारते हुए वह सड़क किनारे खड़ा हो गया। हादसा होते देख लोग भागने लगे। संयोग ही था कि इतनी बड़ी दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बाजारवासियों ने ड्राइवर सहित ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच जाँच पढ़ताल में जुट गई है ।
Home / BREAKING NEWS / तरवां थाना क्षेत्र के ड्राइवर की जहानागंज में स्टयेरिग फेल होते मैजिक और बाइक से हुई ज़ोरदार टक्कर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …