लालगंज (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिसमें राजस्व से संबंधित 11, पुलिस से संबंधित 03, विकास से संबंधित 2, विद्युत से संबंधित 2, खाद्य विभाग से संबंधित 2 तथा अन्य 4 समेत कुल 24 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 21 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के उपस्थित कर्मचारी और अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए इसके शीघ्र व सुचिता पूर्ण निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेश कुमार यादव, सीडीपीओ रामनिवास सिंह, एडीओ सहकारिता राजकुमार बत्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओम प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह विपिन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
