लालगंज आजमगढ़ । विकासखंड लालगंज के ग्राम पंचायत अगेहता में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 135 वी जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी ने कहा की केंद्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश में माननीय योगी जी की सरकार बाबा साहेब के सपनों को साकार करते हुए अंत्योदय हित में नितिन निरंतर कार्य कर रही है सरकार द्वारा बाबा साहब के प्रसिद्ध स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर उनका सम्मान किया है । कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया गया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री संतोष तिवारी, मंडल मंत्री चंदन राय, बूथ अध्यक्ष विकास मौर्य, लल्लन यादव, शिवराम प्रजापति, रविंद्र यादव प्रधान, पूर्व प्रधान रविंद्र, बृजेश राम, रामसहार, विजय, राजा राम, जय हिंद, राममिलन, नन्हकू, राजनाथ, दयाराम इत्यादि ग्रामवासी मौजूद रहे।
