लालगंज आजमगढ़ | विकास खंड लालगंज के उपेंदा गांव की रहने वाली जिले की टॉपर बिटिया ने पीडब्ल्यूडी द्वारा मानक के विपरीत कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकवाकर इसकी शिकायत जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर की। पिच मार्ग की चौड़ाई कम है और ग्राम समाज की जमीन को एक्वायर नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है।
उपेंदा गांव निवासी आकांक्षा पुत्री संजय सिंह ने वर्ष 2019 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी में आठवां व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था। शासन के निर्देश पर टॉपर छात्रा के घर तक पक्की सड़क बनाने की योजना थी। इसके तहत दो सप्ताह पूर्व पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क का निर्माण शुरू कराया गया।
निर्माण कुछ दूर तक हो भी गया है लेकिन इसमें अनियमितता होते देख आकांक्षा ने निर्माण रोकवा दिया। आरोप है कि सड़क की चौड़ाई पौने चार मीटर रखी गई है। जबकि निर्माण में उसकी अनदेखी की जा रही है। सड़क के दोनों तरफ पटरी भी देनी है।सड़क के दोनों तरफ ग्राम समाज की ही भूमि है। उसे भी एक्वायर नहीं किया जा रहा है। बताया कि जिलाधिकारी से व्हाट्सएप पर इसकी शिकायत की गई है। इस संबंध में जेई हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि बारिश हो रही है। बगल में मिट्टी डालना है। मिट्टी नहीं मिल रही है।