लालगंज आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपदीय बैठक रैदोपुर स्थित एक कालोनी में हुई। जिसमें संगठन को सक्रिय बनाने, जिला स्थाई समिति की बैठक में सदस्यों का नाम भेजने तहसीलवार बैठक कराये जाने तथा जिला सम्मेलन करायें जाने पर चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने ने जिला सम्मेलन करायें जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि सम्मेलन में सबका सहयोग जरूरी है। मण्डल अध्यक्ष वीर भद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देश को बताया और कहा कि संगठन सदस्यो के हित में निरन्तर कार्य कर रहा है। बैठक में की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया बैठक में ओंमकार जिला महामंत्री आसीत कुमार श्रीवास्तव प्रभात कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रिका प्रताप यादव,राम प्रसाद मिश्र,नायब यादव, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, संतोष यादव प्रदीप कुमार वर्मा संजीव सिंह देवेंद्र मिश्र ,अजय सिंह सहित एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे ।
