*लालगंज व्यापार मंडल समिति* की ओर से सभी व्यापारियों एवं ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि:लालगंज बाजार *18 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार* को *धनतेरस* के शुभ अवसर पर बाजार सामान्य रूप से खुला रहेगा, और 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार* को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
तत्पश्चात पारंपरिक मान्यताओं को देखते हुए दीपावली की तैयारियों, पूजा और उत्सव के कारण लोग बहुत व्यस्त रहते हैं। इसके अगले दिन को एक तरह से आराम और परिवार के साथ समय बिताने का दिन माना जाता है। व्यापारी वर्ग भी इस दिन अपने खातों को व्यवस्थित करते हैं, लेकिन कोई नया व्यापारिक सौदा या कार्य शुरू नहीं करते।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दिपावली के अगले दिन *21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार* को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा ।
आप सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
#लालगंज #लालगंज #व्यापार #मंडल #समिति*
#लालगंज #आजमगढ़
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं