लालगंज आजमगढ़ । लालगंज के बाबू की खुजूरी ग्राम सभा में संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया गया। यह कथा देवेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह और इंद्र बहादुर सिंह द्वारा आयोजित की गई।प्रातःकालीन सत्र में संस्कृतमय वाणी और वेदघोषों के साथ श्रीमद्भागवत श्लोक पारायण का आयोजन हुआ।

कर्मकांड आचार्य पं. तारकेश्वर मिश्र, पं. गौरव दुबे, पं. केशव मिश्र और पं. अर्पित तिवारी ने इस कार्यक्रम को संपन्न कराया सायंकाल परम पूज्य कथावाचक पं. बालमुकुंद मिश्र के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा हुई, जिसने भक्तों के हृदयों को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। कथा में कृष्ण जन्मोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रात्रि में श्रीकृष्ण जन्म की दिव्य झांकी, माखन-मिश्री भोग और झूला दर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के गगनभेदी कीर्तन से संपूर्ण वातावरण कृष्णमय हो उठा। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
अनिल सिंह की रिपोर्ट

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं