लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के लहुआ कला (रामपुर ) गांव स्थित देवेन्द्र नाथ सिंह बच्चा के पैतृक आवास पर टाइगर जोगिन्दर सिंह मेमोरियल सोसाइटी द्वारा उनकी 26 वी पुण्यतिथि मे राष्ट्र निर्माण एवं समाज सुधार मे पुलिस की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे दस (10 ) बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह , प्रवीण कुमार सिंह रिटायर्ड जज व सत्येंद्र सिंह पूर्व प्राचार्य ने स्वर्गीय जोगिंदर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम मे एस बी इण्टर कालेज लहुवां की रेशमा यादव , निधि मिश्रा , श्रीजल , प्रिया , अवन्तिका , सोनम , प्रियंका यादव , रुचि , शालू मौर्या व अंशिका सिंह सहित दस (10 ) बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया । पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वाचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहा कि टाईगर जोगिंदर सिंह निर्भिक व ईमानदार पुलिस अधिकारी थे । अपने क्षेत्र मे कार्यकर इतिहास बनाकर अमर हो चुके है। सूबे के गृह मंत्री की गलत पैरवी के आदेश का पालन न करते हुए अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए मुकदमा दर्ज कराया, डरे नही। गौतम कुल के लोग डिगते नही, डिगा कर रहते है। जोगिन्दर अपनी ईमानदारी की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे । समाजसेवी वृजभान सिंह ने कहा कि 07 मार्च 1925 को लालगंज तहसील के लहुआं कला मे जन्मे टाईगर जोगेंद्र सिंह का 1948 पुलिस के पहले बैच में उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ था । प्रशिक्षण के बाद तीन माह बाद उन्हे थानाध्यक्ष बनाया गया जो एक मिसाल है। जोगेन्दर सिंह को अपनी इमानदारी व कर्तब्य निष्ठा के कारण जनता ने इन्हे टाईगर का नाम दिया था । लखनऊ के हजरतगंज मे अपनी तैनाती के दौरान एक बड़े नेता के रिस्तेदार को हवालात मे डालकर कानून का मान बढ़ाया था ।

ईमानदारी के कारण इन्हे कई पदक से सम्मानित किया गया था । 31 जनवरी 1983 को सेवा निवृत्ति हो गये थे । 09 नवम्बर 1999 को उनका निधन हो गया था।इस अवसर पर प्रेमनाथ सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, नाजनीन अन्सारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम महिला फाउडेशन विशाल भारत संस्थान वाराणसी , सुनीता सिंह, पूनम सिंह, उदयराज सिंह , वृजभान सिंह, सत्येन्द्र सिंह, चन्द्रभाल सिंह , बलवन्त सिंह ,सत्यप्रकाश दीक्षित , पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, हरेन्द्र सिंह , सन्तोष कुमार सिंह, अमित सिंह , प्रदीप सिंह , डीके सिंह , ओम प्रकाश सिंह, रविनन्दन सिंह , अनिल सिंह , पदमनाथ सिंह चैतन्य प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुधीर सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, राम विलास सिंह, राहुल सिंह, सोनू , शेरबहादुर शर्मा, रामजतन राजभर , राघवेन्द्र सिंह , अनिरुद्ध प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अनिल सिंह की रिपोर्ट
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं