लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भाजपा जिला महामंत्री लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने ग्राम बीबीपुर कदीम प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित होकर नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट का फॉर्म भरवाया। जिन ग्रामवासियों का नाम वोटर लिस्ट में किन्हीं कारणों से नही था उनको भी फॉर्म भराकर बीएलओ के माध्यम से जमा कराया।भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित होकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों को फॉर्म भराकर उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य कराया गया है। अब तक पूरे जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग पांच हजार नए युवाओं को वोटर बनाया जा चुका है। इसी क्रम में आज बीबीपुर कदीम के प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित होकर लगभग 22 युवक-युवतियों व जिनका नाम किन्हीं कारणों से वोटर लिस्ट में नही था उन्हें फॉर्म भराकर पार्टी के बूथ लेवल एजेंट व बीएलओ के माध्यम से जोड़वाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विवेक राय, जिला कार्यालय मंत्री भाजपा अजय यादव, भाजपा आईटी सह-प्रमुख अमन श्रीवास्तव, केशव सिंह, बीएलओ सरिता देवी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व युवक-युवतियां उपस्थित रहीं।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …