
लालगंज आज़मगढ़ | देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कई जगहो पे चोरों ने रात चोरी कर कई क़ीमती सामान उठा ले गये पहली घटना देवगाँव के रुद्रपुर चेवार की है जहाँ सोमवार की रात विजय शंकर यादव पुत्र श्रीराम यादव के घर पर छत के रास्ते चढ़े चोर छत की सीढ़ी के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर मे उतर आए तथा कई कमरों का ताला तोड़कर घर में रखा 1 हार, तीन सिकड़ी, 1 झुमका,1 मंगलसूत्र 3 अंगूठी,1 करधनी,1 पायजेब,3 पायल तथा 1 आयरन समेत 40000 रूपये नगद लेकर फरार हो गए।

विजय शंकर के अनुसार उनका करीब तीन लाख का जेवर था जो चोर उठा ले गए। दूसरी घटना भी रुद्रपुर चेवार की है जहाँ शंभू नाथ यादव पुत्र बल्ली यादव के घर भी चोर घुसकर 2000 रुपए तथा लौटू यादव पुत्र मथुरा यादव के घर भी छत के रास्ते घुसे चोर 2000 रुपए लेकर चोर फ़रार हो गये ।

तीनों घटनाओं की जानकारी परिजनों के सुबह जागने पर हुई। डायल 112 पर कॉल करने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। देवगाँव पुलिस जाँच पढ़ताल कर आगे की कारवाई के लिए टीमें बना चोरों के पकड़ने में लग गई है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं