लालगंज आज़मगढ़ | देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत रहने वाले श्री कमला राय को लालगंज स्थित बाई पास तिराहा लालगंज राजस्व गांव भगवानपुर के पास रहते है इनकी कल रिपोर्ट कोरोना पाजटिव आयी थी इस एरिया को कैंटनमेंट ज़ोन बना दिया गया निरीक्षण के दौरान निगरानी समिति के सदस्य आशा कोटेदार प्रधान लेखपाल ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल आदि के साथ कोरोना के जागरूकता और कैंटनमेंट ज़ोन के नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।
तथा बैरिकेड का निरीक्षण किया गया आशा को नियमित सर्वे हेतु जागरूक किया गया ग्राम विकास अधिकारी और लेखपाल को निर्देशित किया गया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव में प्रचार प्रसार किया जाए नगर पंचायत लालगंज की द्वारा सनेटाइज कराया जाय इस मौके पर सीओ लालगंज के साथ थाना देवगांव प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य मय हमराहियो के साथ मौजूद रहे साथ ही इस क्षेत्र की सभी दुकाने अगले आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया ।