लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संघ भवन में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था अधिवक्ताओं ने राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके आदर्शो को अपनाने पर बल दिया।गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने किया।इस अवसर पर धर्मेश पाठक, अमरनाथ यादव, प्रसिद्ध नरायन सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, अशोक कुमार अस्थाना, हरी यादव, हरिनारायण सिंह, इंद्रभानु चौबे, विनय शंकर राय, राम स्वारथ, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, देवधारी राय सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
अनिल सिंह की रिपोर्ट
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं