लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार के ख़राब हुए रोड पर उभर आए बढ़े गड्ढों को भरने का कार्य एनएचएआई कर्मचारियों द्वारा शुरू किया गया जिसमें 30 प्रतिशत ही गड्ढों को भरा का सका है जहाँ कुछ बड़े गड्ढों से लोगों को राहत मिली तो वही कुछ अब भी वैसे ही है जिन्हें कुछ दिन में भरा जाएगा ताकि आने जाने वाली गाड़ियों को आवागमन में कोई तकलीफ़ ना हो और हो रहे रोज़ हादसों से लोग बच सके आप को बता दे की देवगाँव बाज़ार में हुए गड्ढों से रोज़ लोग गिरते थे साथ ही कई गाड़ियाँ फँसती रहती थी ।
भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्रधिकरण परियोजना के निदेशक एसबी सिंह ने बताया है की देवगाँव में उभर आए पाँट होल्स के भरने का कार्य नियमित रूप से चालू है बारिश के बाद बिटुमिनस सामग्रियों से मरम्मत की जाएगी ।