लालगंज आज़मगढ़ | वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग का रोड नम्बर २३३ पे पढ़ता देवगाँव बाज़ार जहाँ की रोड की हालात बेहद बुरी दशा में है कई कम्प्लेन की जा चुकी निवारण शून्य है देवगाँव निवासी आमिर और तलहा ने इसकी शिकायत आलाधिकारियो से भी की थी ।
जिसका जवाब आया की एनएच 233 पे हो गये गड्ढे के भरने का कार्य चालू हो गया है जब टीम ने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि कोई कार्य देवगाँव में नही हुआ जिसकी सूचना फिर अधिकारियों को दी गई तो आनन फ़ानन में गायत्री प्रोजेक्ट के कर्मचारी देवगाँव के गड़हीपार इलाक़े में सिर्फ़ मिट्टी डाल के रोड को सही कर रहे जो एक बारिश होते ही बह जाएगी काम के नाम पे सिर्फ़ खानापूर्ति हो रही है बाक़ी रोड के हालात जस के तस ही है देवगाँव के कई इलाक़ों में गड्ढों का अम्बार है तो सिर्फ़ एक जगह मिट्टी डाल ये कर्मचारी चले जाते है।