लालगंज आज़मगढ़ | लालगंज तहसील के तियरी गांव निवासी भाकपा के उप्र राज्य कौंसिल सदस्य कामरेड जय प्रकाश राय का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने पर एसडीएम तहसीलदार सहित थानाध्यक्ष गंभीरपुर मौके पर पहुंचे और उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। कॉमरेड जय प्रकाश राय का जन्म 2 मई 1952 को लालगंज तहसील के तियरी गांव में हुआ था। इनके पिता पंचदेव राय थे। कॉमरेड जय प्रकाश राय छात्र जीवन में तब सीपीआई के बड़े नेता कॉमरेड दुर्गा प्रसाद राय के संपर्क से ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़ गए। इससे जुड़ने के बाद वह राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी बने। उसके बाद उन्हें आल इंडिया यूथ फेडरेशन उप्र के महामंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए ।
25 जुलाई को तड़के चार बजे मजदूर नेता कॉमरेड खरपत्तू राजभर ने मृत्यु की सूचना सभी को दी। कॉमरेड हरिगेन व लालचंद यादव, अशोक गौड़ आठ बजे कॉमरेड के घर तियरी पहुंच गए। उनकी निधन की सूचना पर पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य हामिद अली एडवोकेट, बी राम, मुजम्मिल जाहिद आजमी, पूर्व एमएलए भोलाराम, शंकर, चंद्रमोहन यादव, तेजबहादुर, गंगादीन आदि मौक़े पे पहुंच गए। कामरेड जय प्रकाश के निधन के बाद उनके शव को जौनपुर ले जाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ सूरज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।