
लालगंज आज़मगढ़ | देवगांव कोतवाली अन्तर्गत कैथीशंकरपुर गांव मे चोरो ने घर मे घुस कर लाखो रुपए के आभूषण सहित 11 हजार नगद ले कर जाने लगे विरोध करने पर महिला को घायल कर दिए, कैथीशंकरपुर निवासी जंगबहादुर पुत्र अलगू के घर रात मे करीब दो बजे दरवाजे का कुंडी तोड़ कर चोर घुस गये, घर मे रखा लगभग तीन लाख रूपए का आभूषण व 11हजार नगदी सहित दो बक्सा ले कर जाने लगे कि जंग बहादुर कि पत्नी फूला देवी कि नींद खुल गयी और वह विरोध करने लगी तो चोरो ने उन्हे धक्का मार कर सामान सहित भाग निकले, परिजनों ने 112 पे सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले कि छान-बीन कर रही है़ । आये दिन हो रहे चोरी की घटना से इलाक़े के लोग भयभीत है तो वही अपराधी के हौसले बुलन्द है
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं