देवगाँव लालगंज | आज़मगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर गायत्री प्रोजेक्ट के कर्मचारी देवगाँव बजार में गड्ढों की भराई मिट्टी डाल कर कर दिये जिसके परिणाम स्वरूप गाड़ियों के आवागमन पर मिट्टी उड़ने से बाज़ार मे कोहरे शरीर की मिट्टी उड़ने लगी और दुकानदार तथा आमजन काफी परेशान देखे गए|
विशेषकर यह बच्चों के लिए काफ़ी ख़तरनाक हो गई है| तथा मिट्टी से लोगों को काफ़ी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है| धूल तमाम तरह की बीमारी क कारण मानी जाती है| ऐसे में प्रोजेक्ट के कर्मचारियों की कारस्तानी का खामियाजा देवगाँव बाज़ार वासी को झेल रहे हैं| काफ़ी शिकायत के बाद भी इसका सही प्रकार से निवारण नहीं हो सका जिससे बाजार वासी बेहद दुखी हैं ।