लालगंज आज़मगढ़ | तरफकाजी गांव में निधि सोशल एंड कल्चर सोसायटी के सचिव व सीरीयल अभिनेता सुजीत अस्थाना द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन दी गई। सुजीत अस्थाना ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर महिला तथा आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखकर गांव की 200 महिलाओं को समूह से जोड़ा है, उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है, चाहे महिलाओं के घर के परिवार के किसी की वृद्धा पेंशन का मामला हो, या विधवा पेंशन, राशन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, आवास आदि का मामला हो इसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व सुजीत अस्थाना ने समूह की महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिलवाया था, सोमवार को समूह की आधा दर्जन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन प्रदान की गयी। उन्होंने कहा समूह से जुड़ी 45 महिलाओं को अभी सिलाई मशीन दिया जाना शेष है।बातचीत में सुजीत अस्थाना ने बताया कि तरफकाजी गांव की समूह से जुड़ी महिलाओं को सिलाई से संबंधित एक महीने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें सरकार द्वारा सिलाई कार्य हेतु प्रशिक्षित कर सिलाई का काम भी दिया जाएगा| सुजीत अस्थाना ने बताया कि घर की महिलाएं आत्मनिर्भर रहेंगी तथा आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगी तो घर मजबूत रहेगा और अगर घर मजबूत रहेगा तो हमारा समाज मजबूत रहेगा तथा इससे भारत मजबूत रहेगा। कार्यक्रम में विश्वजीत, संतोष, संजय, राम भूषण अस्थाना, रामसुख यादव गोविंदा चौहान आदि लोग मौजूद रहे।