लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बुधवार की देर शाम से रुक रुक के हुई बारिश से पूरी रात बिजली गुल रही जो सुबह तक क्षेत्रवासियो को नही मिल सकी जिस से लोगों परेशनियो का सामना करना पड़ा आप को बता दे की देवगाँव में हवा और बारिश के चलते बिजली विभाग द्वारा फ़ौरी तौर पे बिजली काट दी जाती है बुधवार की शाम भी रुक रुक कर हुई बारिश से विभाग द्वारा बिजली काट दी गई जो घंटो बाद नही देने पर देवगाँव सब स्टेशन से जानकारी ली गई तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अजय द्वारा बताया गया की देवगाँव व कंजहित फ़ीडर ट्रिप होने से बंद किया गया आशंका ये जताई गई की बिजली के तार कई पेड़ों के आस पास या उसके अंदर से गुज़रे हुए है जो बरसात में झुक जाने से बिजली के तार आपस में सट जाते है जिस से लाइट ट्रिप हो जा रही है कई बार विभाग द्वारा बरसात से पहले इसकी छटाई कटाई की जाती है जो अभी तक हुई नही है वही पूरी रात बिजली गुल रहने से लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा । खबर लिखे जाने तक सुबह 08 बजे तक देवगाँव क्षेत्र की बिजली गुल रही जिस से लोगों के घरों में पानी सहित कई अन्य दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा ।