
लालगंज आज़मगढ़ | एनएचएआई के अधिकारियों के अनदेखी से जहाँ वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर जगह जगह गड्ढे अब विकराल रूप धारण कर चुके वही गाड़ियों का चलना अब इस रोड पर दुर्भर हो गया है काफ़ी शिकायत के बाद पूरा सिस्टम ही मौन व्रत धारण किए होये है आज देवगाँव बाज़ार में घंटो जाम लगा रहा जिसमें एम्बुलेंस भी फँसी दिखाई देती नज़र आइ साथ ही लाइन तोड़ के आगे बढ़ने वाली गाड़ियाँ भी इस जाम को और टाइम लगाने की सबब बनी काफ़ी मशक़्क़त के बाद लोगों को इस जाम से निजात मिली अगर जल्द इस रोड को सही नही किया गया तो आगे ऐसी स्थिती और देखने को मिलती रहेगी ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं