लालगंज आज़मगढ़ | जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 28 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ वार्ड नं-2, हनुमानगढ़ी, नगर पंचायत कटघर लालगंज, राजस्व ग्राम कोटा बुजुर्ग, तहसील लालगंज, राजस्व ग्राम मेंहनाजपुर, तहसील लालगंज,समेत 13 स्थानो में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पूस्टी हुई है।जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के वार्ड नं-2, हनुमानगढ़ी, नगर पंचायत कटघर लालगंज, बड़ा पुरवा, राजस्व ग्राम कोटा बुजुर्ग, तहसील लालगंज, मेंहनाजपुर पुरानी बाजार, राजस्व ग्राम मेंहनाजपुर, तहसील लालगंज, का कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।